हेमंत सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ी, ED ने कोर्ट में पेश की पूर्व CM की व्हाट्सएप चैट

ईडी ने कोर्ट में हेमंत सोरेन और उनके एक करीबी सहयोगी के बीच व्हाट्सएप चैट रिकॉर्ड पेश किया, जहां कथित तौर पर बड़ी रकम से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित जानकारी पर चर्चा की गई थी. इसके अलावा भी केस से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए.

हेमंत सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ी, ED ने कोर्ट में पेश की पूर्व CM की व्हाट्सएप चैट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले 5 दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे. स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी रिमांड बढ़ा दी है. दरअसल, बुधवार को ईडी ने कोर्ट में हेमंत सोरेन और उनके एक करीबी सहयोगी के बीच व्हाट्सएप चैट रिकॉर्ड पेश किया, जहां कथित तौर पर बड़ी रकम से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित जानकारी पर चर्चा की गई थी. इसके अलावा भी केस से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए.

ईडी ने 48 वर्षीय झामुमो नेता को उनकी पांच दिन की रिमांड खत्म होने पर उन्हें पेश करते हुए रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष यह दलील दी. ईडी ने विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट को सूचित किया कि सोरेन के खिलाफ उसकी जांच उनके द्वारा रांची में 8.5 एकड़ जमीन के कथित धोखाधड़ी अधिग्रहण तक सीमित नहीं थी, बल्कि उनसे (सोरेन) से जुड़ी कई अन्य संपत्तियां भी हैं. इसके बाद कोर्ट ने उनकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी.

बता दें कि सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को यहां कांके रोड स्थित उनके आधिकारिक आवास पर लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद राजभवन से गिरफ्तार किया था. एजेंसी द्वारा हिरासत में लेने से पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 

मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में बदलाव

राजभवन ने 8 फरवरी को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में फेरबदल किया है. अब 16 फरवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. जेएमएम की नेताओं का कहना है कि राज्य में 14 फरवरी से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दो दिवसीय यात्रा के चलते यह फेरबदल किया गया है.

अन्य खबरे

Top 6 Web Series On OTT : ये 6 बेहतरीन वेब सीरीज, जो अपने…

Beyond Snack Success Story: इस सख्श ने सिर्फ केले के चिप्स बेचकर बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Black Movie OTT Release: 19 साल बाद ओटीटी पर रिलीज हुई अमिताभ-रानी की ‘ब्लैक’

Upcoming Crime Thriller Movies 2024:  साल 2024 में सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वाली ये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here